Purple United Sales IPO: पर्पल यूनाइटेड सेल्स आईपीओ 11 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 13 दिसंबर को बंद होगा। पर्पल यूनाइटेड सेल्स आईपीओ निवेशकों को शानदार रिटर्न दे सकता है। आईए जानते हैं कि यह ग्रे मार्केट में कितने रुपए पर कारोबार कर रहा है।
Purple United Sales IPO Review
जो निवेशक आईपीओ में पहली बार पैसा लगा रहे हैं उनको बता दे कि आईपीओ एक लॉटरी सिस्टम की तरह होता है। इसका मतलब यह है कि निवेश करने वाले सभी निवेशकों को आईपीओ में हिस्सेदारी नहीं मिलती है। परंतु फिर भी हमें आईपीओ में इन्वेस्ट करने से पहले कुछ जरूरी बातों के बारे में जान लेना चाहिए।
पर्पल यूनाइटेड सेल्स आईपीओ बुधवार, 11 दिसंबर, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा निवेशक इस आईपीओ में शुक्रवार, 13 दिसंबर, 2024 तक निवेश कर सकते हैं। पर्पल यूनाइटेड सेल्स कंपनी इस आईपीओ के जरिए 32.81 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है और कंपनी इस आईपीओ में 26.04 लाख नए शेयर जारी करेगी।
आईपीओ खुलने की तिथि | बुधवार, 11 दिसंबर, 2024 |
आईपीओ बंद होने की तिथि | शुक्रवार, 13 दिसंबर, 2024 |
Allotment का आधार | सोमवार, 16 दिसंबर, 2024 |
Refunds की शुरुआत | मंगलवार, 17 दिसंबर, 2024 |
डीमैट में शेयरों का क्रेडिट | मंगलवार, 17 दिसंबर, 2024 |
लिस्टिंग तिथि | बुधवार, 18 दिसंबर, 2024 |
Purple United Sales IPO Price
पर्पल यूनाइटेड सेल्स आईपीओ का प्राइस बैंड 121 रुपए से 126 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। इस आईपीओ का लाॅट साइज कम से कम 1000 शेयर का है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में 126,000 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों के लिए कम से कम लाॅट साइज 2 लाॅट का है, जिसके लिए उन्हें 252,000 रुपए का निवेश करना होगा।
Purple United Sales IPO Allotment
पर्पल यूनाइटेड सेल्स आईपीओ के लिए अलॉटमेंट सोमवार, 16 दिसंबर, 2024 को तय की गई है। पर्पल यूनाइटेड सेल्स आईपीओ में जिन निवेशकों को हिस्सेदारी नहीं मिलेगी उन्हें मंगलवार, 17 दिसंबर, 2024 को रिफंड कर दिया जाएगा।
Purple United Sales IPO Listing
पर्पल यूनाइटेड सेल्स आईपीओ की लिस्टिंग एनएसई और एसएमई पर बुधवार, 18 दिसंबर, 2024 को होगी। यह एक SME IPO है और इसके शेयरों की फैस वैल्यू ₹10 प्रति शेयर तय की गई है।
Purple United Sales IPO GMP
इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार, पर्पल यूनाइटेड सेल्स आईपीओ जीएमपी आज ₹20 पर है। इसका मतलब यह है कि यह आईपीओ निवेशकों को पहले ही दिन 16% का रिटर्न दे सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 140 रुपए पर हो सकती है। परंतु आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आईपीओ की GMP समय के साथ घटती या बढ़ती रहती है।
कंपनी के प्रमोटर
श्री जतिंदर देव सेठ, श्रीमती भावना सेठ, इनोवेशन मोबाइल, वेब टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड, मनीष देव सेठ और मोनिका सेठ कंपनी के प्रमोटर है।
एक्सपर्ट ग्लोबल कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड पर्पल यूनाइटेड सेल्स आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड इश्यू का रजिस्ट्रार है।
Purple United Sales limited के बारे में
पर्पल यूनाइटेड सेल्स लिमिटेड कंपनी की स्थापना वर्ष 2014 में हुई थी। यह एक फैशन ब्रांड है जो की सभी उम्र के बच्चों के लिए कपड़े, जूते और सहायक उपकरण प्रदान करता है। कंपनी शिशुओं, बच्चों और बड़े बच्चों के लिए कपड़े और जूते डिजाइन, विकसित, स्रोत, विपणन और वितरित करती है।
प्रिय पाठकों, smfinanc.com ब्लॉग पर दी गयी शेयर मार्केट की सभी जानकारी केवल सूचनात्मक और शैक्षिक उद्देश्य से है। ध्यान रहे हम SEBI से रजिस्टर्ड नही है. इसलिए आप किसी शेयर या कोई भी FUNDS हमारे कहने पर न खरीदें और न बेचें. अगर आपको शेयर बाजार में किसी भी प्रकार का नुकसान या लाभ होता है तो इसके जिम्मेदार आप खुद ही होंगे हम नही . धन्यवाद