NTPC Green Energy: रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में अग्रणी NTPC Green Energy को 500 मेगावाट सोलर पावर प्रोजेक्ट का एक कॉन्ट्रैक्ट मिला है जो की सीसी ऑप्शन द्वारा प्रदान किया गया है।
देश की सबसे बड़ी ऊर्जा उत्पादक कंपनी NTPC की ओर से अक्षय ऊर्जा उत्पादन करने वाली उसकी सहायक कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट होने के बाद निवेशकों को 32% का रिटर्न दे चुकी है। ऐसा ही कुछ आज बुधवार को कारोबार के शुरुआत में देखने को मिला। एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी की शुरुआत 5% की तेजी के साथ हुई और कारोबार के अंत में यह है लगभग 2 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ।
NTPC Green Energy के शेयर में आई तेजी
NTPC Green Energy के स्टॉक की शुरुआत आज बंपर तेजी के साथ 152.29 रुपए पर हुई, जबकि बीएसई पर कंपनी के स्टॉक को 154.30 रुपए पर कारोबार करते हुए देखा गया, जो की 5.2% की तेजी को बताता है, परंतु जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया स्टॉक की तेजी में कमी आती गई और कारोबार के अंत में स्टॉक 1.96 रुपए या 1.34% की बढ़त के साथ 148.61 रुपए पर बंद हुआ।
क्यों आई NTPC Green Energy में तेजी
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के स्टॉक में यह तेजी एक कांट्रैक्ट मिलने के कारण देखी गई है। मंगलवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद कंपनी ने जानकारी दी है कि उसे 500 मेगावाट का सोलर पावर प्रोजेक्ट का एक कॉन्ट्रैक्ट मिला है।
कंपनी को यह कॉन्ट्रैक्ट 3.52 रुपए प्रति किलो वाट घंटे की दर से प्राप्त हुआ है। कंपनी को प्राप्त होने वाले परियोजना एसईसीआई की 2000 मेगा वॉट के आईएसटीएस कनेक्ट सोलर पीवी पावर परियोजना के टेंडर का ही एक हिस्सा है।
2032 तक 60 गीगावॉट का लक्ष्य
NTPC Green Energy की मातृ कंपनी NTPC देश की सबसे बड़ी ऊर्जा उत्पादक कंपनी है, जिसकी आधे से अधिक ऊर्जा का उत्पादन कोयल और ईंधन को जलाकर प्राप्त किया जाता है, जिसे अनेकों हानिकारक गैसों का उत्सर्जन होता है।
इन सबको देखते हुए कंपनी खुद को एक शून्य कार्बन उत्सर्जन वाली कंपनी बनाना चाहती है, जिसके लिए एनटीपीसी अपनी सहायक कंपनी NTPC Green Energy के माध्यम से वर्ष 2032 तक 60 गीगा वोट नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन क्षमता हासिल करना चाहती है, जबकि वर्तमान में एनटीपीसी के नवीकरणीय ऊर्जा पोर्टफोलियो में 4.1 गीगावॉट परिचालन क्षमता है, हालांकि 21 गीगावॉट की परियोजनाएं निर्माण और टेंडर के विभिन्न चरणों में है।
read more Purple United Sales IPO में निवेश करने से पहले जानें यह कुछ जरूरी बातें!
NTPC Green Energy Share Price
मार्केट कैप | 1,23,572 करोड़ रुपए |
स्टॉक प्राइस | 148.61 रुपए |
52 सप्ताह का अधिकतम मूल्य | 155.35 रुपए |
52 सप्ताह का न्यूनतम मूल्य | 111.50 रुपए |
1 महीनें में रिटर्न | 32.86 % |
promoter holding | 89.01 % |
retail and others | 3.68% |
mutual funds | 3.52% |
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ अभी पढ़ी है उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। smfinanc.com शेयर बाजार में invest करने की सलाह बिलकुल भी नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है, इसलिए शेयर बाजार में इन्वेस्ट करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की राय जरूर ले।