Yash Highvoltage IPO: आज खुल रहा है ये आईपीओ, GMP जान कर हो जाएंगे हैरान!

Yash Highvoltage IPO: यश हाई वोल्टेज आईपीओ पहले ही दिन निवेशकों को मालामाल कर सकता है। इस आईपीओ ने ग्रे मार्केट में धूम मचा रखी है। आईए जानते हैं की यह आईपीओ कितने रुपए पर लिस्ट हो सकता है।

Yash Highvoltage IPO Review

रोज कोई ना कोई कंपनी शेयर बाजार में लिस्ट होती है, परंतु उनमें से खास कोई कोई ही होता है। आज हम एक ऐसे ही कंपनी की बात कर रहे हैं जो कि निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न देने वाली है जी हां इस कंपनी का आईपीओ ग्रे मार्केट में शानदार प्रदर्शन कर रहा है।

यश हाई वोल्टेज आईपीओ गुरुवार, 12 दिसंबर, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और सोमवार, 16 दिसंबर, 2024 को बंद होगा। यश हाई वोल्टेज आईपीओ के जरिए कंपनी 110.01 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है और इस आईपीओ में 93.51 करोड़ रुपए के 64.05 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे और 16.50 करोड़ रुपए के 11.3 लाख शेयर को ऑफर फॉर सेल के तहत जारी किया जाएगा।

IPO Open Dateगुरुवार, 12 दिसंबर, 2024
IPO Close Dateसोमवार, 16 दिसंबर, 2024
Price₹138 से ₹146 प्रति शेयर
Lot Size1000 शेयर
Allotmentमंगलवार, 17 दिसंबर, 2024
Listing Dateगुरुवार, 19 दिसंबर, 2024
Face Value₹5 प्रति शेयर
Issue Typeबुक बिल्ट इश्यू आईपीओ
Fresh Issue6,405,000 शेयर
Listing AtBSE, SME

read more Purple United Sales IPO में निवेश करने से पहले जानें यह कुछ जरूरी बातें!

Yash Highvoltage IPO Price

यश हाई वोल्टेज आईपीओ का प्राइस बैंड 138 रुपए से 146 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 1000 शेयर का है, रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 146,000 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों के लिए कम से कम लाॅट साइज दो लाॅट का है, जिसके लिए उन्हें 292,000 रुपए का निवेश करना होगा।

Yash Highvoltage IPO Allotment

यश हाई वोल्टेज आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर मंगलवार, 17 दिसंबर, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। जिन निवेशकों को इस आईपीओ में हिस्सेदारी नहीं मिलेगी उन्हें बुधवार, 18 दिसंबर, 2024 को रिफंड किया जाएगा।

Yash Highvoltage IPO Listing

Yash Highvoltage IPO की लिस्टिंग बीएसई और एसएमई पर होगी और इसके लिस्टिंग की तारीख गुरुवार, 19 दिसंबर, 2024 तय की गई है।

read more IRFC Share Price Target: रेलवे स्टॉक में आज 5% की जबरदस्त तेजी, निवेशक हुए मालामाल, जानें अगला टारगेट प्राइस!

कंपनी के प्रमोटर

श्री केयूर गिरीशचंद्र शाह कंपनी के प्रमोटर है और शेयर होल्डिंग 79.48% है।

इंडोरिएंट फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड यश हाई वोल्टेज आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इश्यू का रजिस्ट्रार है।

यश हाईवोल्टेज आईपीओ का रिजर्व हिस्सा

यश हाई वोल्टेज आईपीओ में 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस बायर्स के लिए, 35% हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए और 15% हिस्सा गैर संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है।

यश हाई वोल्टेज आईपीओ ने 11 दिसंबर को एंकर निवेशकों से 31.33 करोड़ रुपए जुटाए है।

Yash Highvoltage IPO GMP

इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार Yash Highvoltage IPO GMP आज 130 रुपए पर है। इसका मतलब यह है कि यह इस आईपीओ में निवेशकों को पहले ही दिन 89.04% का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 276 रुपए पर हो सकती है।

NTPC Green Energy में दमदार तेजी के संकेत, 500 मेगावाट सोलर पावर का मिला कॉन्ट्रैक्ट!

Yash Highvoltage Ltd के बारे में

Yash Highvoltage Ltd कंपनी की स्थापना जून 2002 में हुई थी। यह कंपनी ट्रांसफार्मर बुशिंग की एक विस्तृत श्रृंखला के भी निर्माण और वितरण में विशेषज्ञता रखती है। कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में ऑयल-इम्प्रेगनेटेड पेपर (OIP) कंडेनसर बुशिंग, रेजिन-इम्प्रेगनेटेड पेपर (RIP) और रेजिन-इम्प्रेगनेटेड सिंथेटिक (RIS) कंडेनसर बुशिंग, हाई-वोल्टेज और हाई-करंट बुशिंग, OIP वॉल बुशिंग और ऑयल-टू-ऑयल बुशिंग शामिल हैं। कंपनी पुरानी बुशिंग की मरम्मत, रेट्रोफिटिंग और प्रतिस्थापन सेवाएं भी प्रदान करती है।

आईपीओ का उद्देश्य

यश हाई वोल्टेज कंपनी आईपीओ से जुटाए गए फंड का उपयोग निम्नलिखित उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी।

  1. रेजिन इंप्रेगनेटेड पेपर (आरआईपी) / रेजिन इंप्रेगनेटेड सिंथेटिक (आरआईएस) ट्रांसफार्मर कंडेनसर ग्रेडेड बुशिंग के निर्माण के लिए एक नया कारखाना स्थापित करना
  2. सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य.

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ अभी पढ़ी है उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। smfinanc.com शेयर बाजार में invest करने की सलाह बिलकुल भी नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है, इसलिए शेयर बाजार में इन्वेस्ट करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की राय जरूर ले।

Leave a Comment