Suzlon Energy Share: सुजलॉन एनर्जी के स्टॉक में आज गुरुवार को मुनाफावसूली देखने को मिल रही है। विंड एनर्जी सॉल्यूशन उपलब्ध कराने वाली इस कंपनी को एक गुड न्यूज़ मिली है, जिससे स्टॉक में बंपर तेजी देखने को मिल सकती है। आइए एक्सपर्ट के द्वारा बताए गए टारगेट प्राइस के बारे में जानते हैं।
Suzlon Energy Share Price
रिटेल निवेशकों का सबसे फेवरेट और देश के सबसे बड़ी विंड टरबाइन निर्माता कंपनी सुजलॉन एनर्जी के स्टॉक ने निवेशकों को पिछले 5 वर्षों में 3,344.56% का जबरदस्त रिटर्न दिया है, परंतु बीते समय में कंपनी के स्टॉक को काफी संघर्ष करते हुए देखा गया है।
सुजलॉन एनर्जी का स्टॉक आज गुरुवार को 0.64 रुपए या 0.97% की गिरावट के साथ 65.47 रुपए पर कारोबार कर रहा है। सुजलॉन एनर्जी का 52 वीक हाई 86.04 रुपए और 52 वीक लो 33.90 रुपए रहा है।
Suzlon Energy को मिली गुड न्यूज़
Nuvama Alternative Qualitative Research ने अपनी एक रिपोर्ट में जानकारी दी है कि नवंबर महीने के दौरान दो बड़े म्युचुअल फंड्स ने Suzlon Energy के स्टॉक में निवेश किया है। इस रिपोर्ट के अनुसार सुजलॉन एनर्जी में HDFC Mutual fund और Mirae Mutual fund ने नवंबर महीने के दौरान सुजलॉन एनर्जी में निवेश किया है। सितंबर तिमाही तक शेयर होल्डिंग में इन दोनों म्युचुअल फंड्स का नाम नहीं था।
read more NTPC Green Energy में दमदार तेजी के संकेत, 500 मेगावाट सोलर पावर का मिला कॉन्ट्रैक्ट!
Suzlon Energy में Promoters holding
सितंबर तिमाही तक के शेयर होल्डिंग के अनुसार सुजलॉन एनर्जी में 28 फंड्स के पास 4.14% हिस्सेदारी है। इस कंपनी में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों का 23% प्रतिशत हिस्सा है। जबकि कंपनी में 50 लाख छोटे शेरहोल्डर्स है, जिनके पास कंपनी के कुल 23.55% हिस्सेदारी है। Belgrave Investment fund के पास सुजलॉन एनर्जी की 1.87% हिस्सेदारी है।
Suzlon Energy Share Price Target
सुजलॉन एनर्जी के स्टॉक में पिछले कई दिनों से उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है, इसी उतार-चढ़ाव के बीच एक न्यूज वेबसाइट पर मार्केट एक्सपर्ट शरद मिश्रा ने कुछ सुझाव दिए हैं, जिनके अनुसार अगर सुजलॉन एनर्जी का शेयर ₹56 के से ऊपर उठकर ₹68 तक जाता है तो इसमें आगे अच्छी खासी तेजी देखने को मिल सकती है और आगे स्टॉक 97 रुपए तक जाता हुआ दिखाई दे सकता है, परंतु निवेशकों को स्टॉक में जल्दबाजी नहीं करनी है।
मार्केट कैप | 89,964 करोड़ रुपए |
स्टॉक प्राइस | 65.51रुपए |
52 सप्ताह का अधिकतम मूल्य | 86.04 रुपए |
52 सप्ताह का न्यूनतम मूल्य | 33.90 रुपए |
5 सालों में रिटर्न | 3,325.91% |
3 सालों में रिटर्न | 797.86% |
1 साल में रिटर्न | 69.80% |
6 महीने में रिटर्न | 37.92% |
विश्व के सर्वश्रेष्ठ पवन चक्की निर्माता की सूची में बनाई जगह
Suzlon Energy को भारत से लगातार एक से बढ़कर एक पवन परियोजनाओं के लिए आर्डर मिल रहे हैं, जिस कारण एनर्जी ने न केवल भारत में मौजूद चाइनीस पवन चक्की निर्माताओं कंपनियों को भी टक्कर दे दी है। बल्कि कुछ समय पहले विदेशी संस्था की ओर से जारी की गई दुनिया की 10 सर्वश्रेष्ठ पवन चक्की निर्माता कंपनियों की सूची में अपनी जगह बनाई है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ अभी पढ़ी है उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। smfinanc.com शेयर बाजार में invest करने की सलाह बिलकुल भी नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है, इसलिए शेयर बाजार में इन्वेस्ट करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की राय जरूर ले।
read more Option Hedging Strategies in Hindi ऑप्शन ट्रेडिंग में हेजिंग कैसे करें