SJVN Share में धुआंधार तेजी के संकेत, शॉर्ट टर्म में मिलेगा बंपर रिटर्न! ये रहा टारगेट…

SJVN Share: भारत का सबसे बड़ा जल विद्युत संयंत्र चलाने वाली कंपनी एसजेवीएन के शेयर में दमदार तेजी के संकेत मिल रहे हैं। मार्केट एक्सपर्ट ने स्टॉक को बाय करने की सलाह दी है। अगर आप भी SJVN के स्टॉक में पैसा लगाना चाहते हैं या पैसा लगाने की सोच रहे थे है तो आप सही जगह पर है।

Sjvn news in Hindi

भारतीय शेयर बाजार में आज उठा पटक देखने को मिल रही है। निफ़्टी सुबह गिरावट के साथ ओपन हुआ तो वही कारोबारी स्तर के बीच में चढ़ता गया और अब 2:00 बजे के आसपास 0.75% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

एक्सिस डायरेक्ट ब्रोकरेज फर्म के अनुसार SJVN के share में 15 दिनों में बंपर तेजी देखने को मिल सकती है. SJVN Share अभी हाल ही में एफएंडओ में शामिल हुआ है। जिस कारण स्टॉक में तेजी आने की पूरी पूरी संभावना है।

read more Zomato को लगा बड़ा झटका, क्या करें निवेशक? Buy, Sell Or Hold

SJVN Share Price Target

शेयर बाजार एक्सपर्ट राजेश पालवीय ने SJVN के स्टॉक को बाय करने की सलाह दी है। स्टॉक अब रिकवरी के बाद 20 DMA से ऊपर कारोबार कर रहा है।

मार्केट एक्सपर्ट राजेश पालवीय

मार्केट एक्सपर्ट राजेश पलविया ने SJVN स्टॉक के लिए 155 रुपए से 160 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है और गिरावट आने पर 110 रुपए पर स्टॉपलॉस रखना है। शेयर बाजार एक्सपर्ट के अनुसार sjvn का शेयर अगले 6 से 9 महीने में 30% का शानदार रिटर्न दे सकता है।

एक्सिस डायरेक्ट ब्रोकरेज फर्म

एक्सिस डायरेक्ट ब्रोकरेज फर्म ने एसजेवीएन के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। एक्सिस डायरेक्ट ब्रोकरेज फर्म ने SJVN के लिए 160 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है और 124 रुपए पर खरीदने की सलाह दी है. यदि इसमें गिरावट आती है तो 110 रुपए पर स्टॉपलॉस रखना होगा। ब्रोकरेज फर्म के अनुसार अगले 15 दिनों में यह टारगेट प्राइस तक पहुंच सकता है।

read more Suzlon Energy Share को मिली गुड न्यूज़, बंपर तेजी के संकेत! एक्सपर्ट ने दिया बड़ा टारगेट

SJVN Share ने 264% का दिया रिटर्न

SJVN ने पिछले महीने निवेशकों को 12.34% का रिटर्न दिया है। SJVN का शेयर पिछले 6 महीनों में 7.41% तक गिर चुका है। पिछले 1 साल में स्टॉक ने 36.73% का रिटर्न दिया है। पिछले 5 साल में एसजेवीएन स्टॉक ने 392.29% का रिटर्न दिया है।

SJVN Share Price

एसजेवीएन का शेयर आज कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को 0.19 रुपए या 0.16% की गिरावट के साथ 118.24 रुपए पर कारोबार कर रहा है। एसजेवीएन का 52 वीक हाई 170.50 रुपए और 52 वीक लो 81.05 रुपए रहा है।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ अभी पढ़ी है उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। smfinanc.com शेयर बाजार में invest करने की सलाह बिलकुल भी नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है, इसलिए शेयर बाजार में इन्वेस्ट करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की राय जरूर ले।

Leave a Comment