Reliance Power: अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर शेयर में लगातार कई दिनों से तेजी देखने को मिल रही है और 12 दिसंबर को शेयर में 5% का अपर सर्किट देखने को मिला। आज 13 दिसंबर को शेयर में 3% की जबरदस्त तेजी आई और यह शेयर 52 वीक हाई के करीब पहुंच गया। आइए जानते हैं कि इसकी तेजी के पीछे क्या कारण है?
Reliance Power News
भारतीय शेयर बाजार में आज कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन उतार-चढ़ाव देखने को मिला और बाजार के सभी प्रमुख इंडेक्स कारोबार के अंत में हरे निशान में बंद हुए।
जाने माने बिजनेस मैन अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर में आज शुक्रवार को बंपर तेजी देखने को मिली। रिलायंस पावर ने पिछले 1 महीने में निवेशकों को 25% का जबरदस्त रिटर्न दिया है, जहां काफी निवेशक म्युचुअल फंड्स में 1 साल इंतजार करने के बाद 15% का रिटर्न कमा पाते हैं, वहीं रिलायंस पावर के स्टॉक ने केवल एक महीने में ही 25% का रिटर्न दे निवेशकों को मालामाल कर दिया है।
read more Vodafone Idea Share पर टूट पड़े निवेशक, कंपनी ने बनाया फ्यूचर प्लान! स्टॉक पर रखें नजर
क्यों आई Reliance Power में तेजी
रिलायंस पावर की सहायक कंपनी रिलायंस न्यू सेंटर प्राइवेट लिमिटेड को सोलर एनर्जी कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया की नीलामी में बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम के साथ 930 मेगावाट की सोलर एनर्जी का प्रोजेक्ट मिला है। सोलर प्रोजेक्ट की यह नीलामी 9 दिसंबर, 2024 को हुई थी। रिलायंस न्यू सनटेक ने सेकी की नीलामी में 3.53 रुपए प्रति यूनिट की दर से सफल बोली लगाई है।
रिलायंस न्यू सनटेक प्रोजेक्ट के साथ 465 मेगावाट/ 1860 मेगावाट क्षमता की न्यूनतम स्टोरेज सिस्टम भी स्थापित करने की शर्त रखी गई है मिली जानकारी के अनुसार कंपनी कोशिकी से अभी परियोजना के लिए आवेदन पत्र प्राप्त नहीं हुआ है से की लगभग 25 वर्ष की समय सीमा के लिए रिलायंस न्यू सेंटर के साथ बिजली खरीद समझौता करेगी खरीदी गई शोर बिजली देश के वितरण कंपनियों को बेची जाएगी
तिमाही नतीजें रहे अच्छे
रिलायंस पावर ने सितंबर तिमाही में 2,878.15 करोड़ रुपए का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट दर्ज किया है। जबकि पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने 237.70 करोड़ रुपए का नेट घाटा दर्ज किया था। वहीं रिकॉर्ड की गई तिमाही में रिलायंस पावर की कुल इनकम घटकर 1,962.77 करोड़ रुपए रह गई, जो 1 साल पहले की समान अवधि में 2,116.37 करोड़ रुपए थी। कंपनी ने जानकारी दी है कि उसे एक सहायक कंपनी के डीकंसोलिडेशन पर 3,230.40 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है।
read more SJVN Share में धुआंधार तेजी के संकेत, शॉर्ट टर्म में मिलेगा बंपर रिटर्न! ये रहा टारगेट…
Reliance Power Share Price
रिलायंस समूह की कंपनी रिलायंस पावर लिमिटेड देश के प्रमुख बिजली उत्पादन कंपनियों में से एक है। कंपनी की स्थापना क्षमता 5,300 मेगावाट है। इसमें मध्य प्रदेश में संचालित 3960 मेगावाट की सासन बृहद बिजली परियोजना शामिल है।
रिलायंस पावर का शेयर शुक्रवार को 1.21 रुपए या 2.62% की बढ़त के साथ 47.45 रुपए पर बंद हुआ है। रिलायंस पावर का 52 वीक हाई 53.64 रुपए और 52 वीक लो 19.40 रुपए रहा है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ अभी पढ़ी है उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। smfinanc.com शेयर बाजार में invest करने की सलाह बिलकुल भी नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है, इसलिए शेयर बाजार में इन्वेस्ट करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की राय जरूर ले।