NACDAC Infrastructure IPO: एनएसीडीएसी इंफ्रास्ट्रक्चर आईपीओ 17 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 19 दिसंबर तक खुला रहेगा। यह कंस्ट्रक्शन कंपनी का आईपीओ लिस्टिंग के पहले ही दिन निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दे सकता है। आइए इस आईपीओ के बारे में विस्तार से जानते हैं।
NACDAC Infrastructure IPO Review
शेयर बाजार में ट्रेडिंग करने वाले बहुत से निवेशक आईपीओ में इन्वेस्ट करना चाहते हैं परन्तु किसी भी आईपीओ में इन्वेस्ट करने से पहले निवेशकों को कुछ जरूरी बातों का पता होना चाहिए जिससे वह होने वाले नुकसान से बच सकें।
NACDAC Infrastructure IPO मंगलवार, 17 दिसंबर, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में गुरुवार, 19 दिसंबर, 2024 तक निवेश कर सकते हैं। यह कंस्ट्रक्शन कंपनी इस आईपीओ के जरिए 10.01 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है और कंपनी इस आईपीओ में 28.60 लाख नए शेयर जारी करेगी।
read more RVNL, Mazagon Dock जैसे इन 3 Midcap Stocks में होगी तगड़ी कमाई, सोमवार को रखें नजर
NACDAC Infrastructure IPO Price
NACDAC इंफ्रास्ट्रक्चर आईपीओ का प्राइस बैंड 33 रुपए से 35 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 4000 शेयर का है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 1,40,000 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों के लिए कम से कम लाॅट साइज 2 लाॅट का है, जिसके लिए उन्हें 2,80,000 रुपए का निवेश करना होगा। NACDAC इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू ₹10 प्रति शेयर तय की गई है और यह एक SME IPO है।
NACDAC Infrastructure IPO Allotment
NACDAC इंफ्रास्ट्रक्चर आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर शुक्रवार, 20 दिसंबर, 2024 को अलाॅट किए जाएंगे। जिन निवेशकों को यह आईपीओ नहीं मिलेगा उन्हें सोमवार, 23 दिसंबर को रिफंड कर दिया जाएगा, क्योंकि आईपीओ में निवेश करने वाले सभी निवेशकों को आईपीओ अलॉट नहीं होता है।
NACDAC Infrastructure IPO Listing
NACDAC इंफ्रास्ट्रक्चर आईपीओ की लिस्टिंग बीएसई और एसएमई पर होगी और इसके लिस्टिंग की तारीख मंगलवार, 24 दिसंबर, 2024 तय की गई है।
श्री हेमंत शर्मा, सुश्री उमा शर्मा और श्री आशीष सक्सेना कंपनी के प्रमोटर है।
read more इन कारणों से अनिल अंबानी की कंपनी Reliance Power में आई तुफानी तेजी, निवेशक हुए मालामाल!
NACDAC Infrastructure IPO का रिजर्व हिस्सा
NACDAC इंफ्रास्ट्रक्चर आईपीओ में 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस बायर्स के लिए, 35% हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए और 15% हिस्सा गैर संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है।
NACDAC Infrastructure IPO GMP
इनवेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार, NACDAC Infrastructure IPO GMP आज ₹33 पर है। इसका मतलब यह है कि इस आईपीओ में निवेशकों को लिस्टिंग के पहले ही दिन 94.29% का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से इस आईपीओ की लिस्टिंग ₹68 पर हो सकती है।
NACDAC Infrastructure ltd के बारे में
NACDAC Infrastructure limited कंपनी की स्थापना वर्ष 2012 में हुई थी। यह एक कंस्ट्रक्शन कंपनी है, जो बहुमंजिला इमारत, आवासीय वाणिज्यिक और संस्थागत संरचनाओं का निर्माण में विशेषज्ञता रखती है। यह कंपनी उत्तराखंड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम के साथ पंजीकृत श्रेणी व ठेकेदार है और आईएसओ प्रमाणित भी है।
read more Vodafone Idea Share पर टूट पड़े निवेशक, कंपनी ने बनाया फ्यूचर प्लान! स्टॉक पर रखें नजर
आईपीओ का उद्देश्य
कंपनी आईपीओ से जुटाए गए फंड का उपयोग कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ अभी पढ़ी है उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। smfinanc.com शेयर बाजार में invest करने की सलाह बिलकुल भी नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है, इसलिए शेयर बाजार में इन्वेस्ट करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की राय जरूर ले।