Anant Raj Share Price Target: तूफानी तेजी के संकेत! मोतीलाल ओसवाल ने दिया बड़ा टारगेट

Anant Raj Share Price Target: ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने निवेशकों के लिए अनंत राज लिमिटेड के स्टॉक को चुना है। यह स्टॉक आने वाले समय में निवेशकों को बंपर रिटर्न देगा। आज गिरावट वाले बाजार में भी स्टॉक 1 प्रतिशत की बढ़त के साथ 845.80 रुपए पर बंद हुआ है और पिछले दो सालों में Anant Raj स्टॉक निवेशकों को 720% का दमदार रिटर्न दे चुका है।

Anant Raj Share News

अनंत राज लिमिटेड एक स्मॉल कैप कंपनी है जो अब तक मुख्य रूप से रेजिडेंशियल एंड कमर्शियल प्रोजेक्ट्स पर काम करती हैं। डायवर्सिफिकेशन के तहत कंपनी ने हाई ग्रोथ एंड हाई यील्ड डाटा सेंटर्स और क्लाउड सर्विसेज बिजनेस में एंट्री ली है।

भारत में इस समय डेटा सेंटर लोकलाइजेशन वेब है, जिसका बड़ा फायदा मिलने की उम्मीद है। कंपनी की योजना अगले 4 से 5 वर्षों में 300MW की डाटा सेंटर कैपेसिटी डेवलप करने की है। डोमेस्टिक ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने स्टॉक में कवरेज की शुरुआत की है और बाय करने की सलाह दी है। इसी के साथ टारगेट प्राइस भी बताया है।

read more Sanathan Textiles IPO Date, Price, Allotment, Listing, GMP

Anant Raj Share Price Target

Anant Raj के शेयर में आज जबरदस्त एक्शन देखने को मिला। तकरीबन 11:10 के आसपास शेयर 4 प्रतिशत के बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था और इसने इंट्राडे हाई भी बनाया। परंतु बाद में स्टॉक में हल्की गिरावट आई और 1% की बढ़त के साथ बंद हुआ।

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने Anant Raj स्टॉक को बाय करने की सलाह दी है और इसके लिए ₹1100 का टारगेट प्राइस बताया है। गुरुवार को क्लोजिंग के मुकाबले यह टारगेट 31% ज्यादा है। स्टॉक ने वर्ष 2024 मे लगभग 200% और पिछले दो सालों में 720% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

क्लाउड डाटा सेंटर बिजनेस का मिलेगा बड़ा लाभ

अपनी रिपोर्ट में मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि क्लाउड सर्विस बिजनेस में Orange Business के साथ एंट्री ली है जो हाई मार्जिन वाला होता है. इसके कारण प्रॉफिटैबिलिटी को मजबूती मिलेगी. रेसिडेंशियल रियल एस्टेट बिजनेस भी अच्छा परफॉर्म कर रहा है. FY30 तक  14msf डिलिवरी की योजना है जिसके कारण कंपनी को 82.2 बिलियन यानी 8220 करोड़ रुपए का नेट ऑपरेटिंग प्रॉफिट जेनरेट होने की उम्मीद है. कुल मिलाकर लॉन्ग टर्म में कंपनी के EBITDA मार्जिन और रेवेन्यू में अच्छे एक्सपैंशन की उम्मीद है.

read more DAM Capital Advisors IPO में निवेश करने से पहले जानें यह कुछ जरूरी बातें, होगा जबरदस्त मुनाफा !

म्यूचुअल फंड्स की लगातार बढ़ रही हिस्सेदारी

DII, FII लगातार इस स्टॉक में हिस्सेदारी बढ़ा रहे हैं. FII की हिस्सेदारी सितंबर तिमाही के आधार पर 13.04% पर थी जो सितंबर 2023 में 9.51% पर थी. डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स की हिस्सेदारी 6.69% पर पहुंच गई जो सितंबर 2023 में 1.66% पर थी. 14 म्यूचुअल फंड्स का पैसा इस स्टॉक में लगा है.

Disclaimer

हमारे द्वारा यहां पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। हम कोई सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं है। इसलिए शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।

Leave a Comment