DAM Capital Advisors IPO: डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स आईपीओ 19 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 23 दिसंबर को बंद होगा। यह आईपीओ निवेशकों को पहले ही दिन 50% से ज्यादा रिटर्न दे सकता है। आईए इस आईपीओ के बारे में विस्तार से जानते हैं।
DAM Capital Advisors IPO Review
अगर आप भी किसी आईपीओ में निवेश करने के बारे में सोच रहे थे तो यह सुनहरा मौका है। डी ए एम कैपिटल एडवाइजर्स आईपीओ गुरुवार, 19 दिसंबर, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में सोमवार 23 दिसंबर 2024 तक निवेश कर सकते हैं।
डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स कंपनी इस आईपीओ के जरिए 840.25 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है और कंपनी इस आईपीओ में 2.97 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत जारी करेगी।
DAM Capital Advisors IPO Price
डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स आईपीओ का प्राइस बैंड 269 रुपए से 283 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लोट साइज 53 शेयर का है, रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 14,999 रुपए का निवेश करना होगा।
read more NACDAC Infrastructure IPO: 100% रिटर्न देगा ये आईपीओ, जानें कब लगा सकते हैं बोली
DAM Capital Advisors IPO Allotment
डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर मंगलवार, 24 दिसंबर 2024 को अलॉट किए जाएंगे जिन निवेशकों को इस आईपीओ में हिस्सेदारी नहीं मिलेगी उन्हें गुरुवार, 26 दिसंबर, 2024 को रिफंड किया जाएगा और यह आईपीओ अलॉट हो जाएगा उन्हें भी उसी दिन शेयर दिए जाएंगे।
DAM Capital Advisors IPO Listing
डीएम कैपिटल एडवाइजर्स आईपीओ बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होगा और इसके लिस्टिंग की तारीख शुक्रवार, 27 दिसंबर, 2024 तय की गई है।
नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट लिमिटेड डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है , जबकि लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है।
DAM Capital Advisors IPO GMP
इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स आईपीओ जीएमपी आज 135 रुपए पर है। इसका मतलब यह है कि इस आईपीओ में निवेशकों को लिस्टिंग के पहले ही दिन 47.70 प्रतिशत का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 418 रुपए पर हो सकती हैं। परंतु आपकी जानकारी के लिए बता दे कि किसी भी आईपीओ की GMP समय के साथ घटती या बढ़ती रहती है।
read more RVNL, Mazagon Dock जैसे इन 3 Midcap Stocks में होगी तगड़ी कमाई, सोमवार को रखें नजर
कंपनी के प्रमोटर
धर्मेश अनिल मेहता, सोनाली धर्मेश मेहता और बूमबकेट एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्रमोटर हैं।
डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स आईपीओ में 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस बायर्स के लिए, 35% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए और 15% हिस्सा गैर संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है।
DAM Capital Advisors limited के बारे में
DAM Capital Advisors limited कंपनी भारत में एक निवेश बैंक है। डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स कंपनी में निवेश बैंकिंग जिसमें इक्विटी पूंजी बाजार विलय और अधिग्रहण निजी इक्विटी और संरचित की सलाह शामिल है तथा ब्रोकिंग और अनुसंधान युक्त संस्थागत इक्विटी भी शामिल है।
अगर कंपनी के वित्तीय स्थिति की बात की जाए तो 31 मार्च 2024 और 31 मार्च 2023 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के बीच डिएएम कैपिटल एडवाइजर्स लिमिटेड के राज्यों में 114% की वृद्धि हुई है और कर के बाद लाभ में 713% की वृद्धि हुई है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ अभी पढ़ी है उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। smfinanc.com शेयर बाजार में invest करने की सलाह बिलकुल भी नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है, इसलिए शेयर बाजार में इन्वेस्ट करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की राय जरूर ले।