Garden Reach Share Price

इस Defence PSU Stock मे आई तूफानी तेजी, कंपनी को एक ही दिन में मिले दो बड़े ऑर्डर

Defence PSU Stock: डिफेंस पीएसयू गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स का स्टॉक, शेयर बाजार के भारी गिरावट के बीच भी आज हरे निशान में बंद हुआ है। इसकी वजह है कि इस PSU स्टॉक को एक ही दिन में दो बड़े ऑर्डर मिले हैं।

Garden Reach News

शेयर बाजार में भारी गिरावट के बीच एयरोस्पेस एंड डिफेंस कंपनी गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स के स्टॉक के भारी डिमांड है। कंपनी के शेयरों में पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं। हालांकि कंपनी ने शेयर बाजार को जानकारी दी है कि उसे 13 हाइब्रिड इलेक्ट्रिक पोत के डिजाइन, कंस्ट्रक्शन ऑपरेशन और मेंटेनेंस के लिए 264.18 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है।

आज डिफेंस पीएसयू स्टॉक गार्डन शिपबिल्डर्स एंड इंजिनियर्स में 2% से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। कारोबार के दौरान दिन में BSE पर शेयर 2.28% बढ़कर 1695 पर पहुंच गया था। शेयर में यह तेजी एक ही दिन में दो बड़े ऑर्डर मिलने की खबर के बाद आई है। परंतु बाद में शेयर में थोड़ी गिरावट देखने को मिली और यह 0.08% की बढ़त के साथ 1659 रुपए पर बंद हुआ है।

गार्डन शिपबिल्डर्स एंड इंजिनियर्स का मार्केट कैप 19,560 करोड़ रुपए है और डिविडेंड यील्ड 0.55% है। इस डिफेंस स्टॉक के रेवेन्यू और प्रॉफिट में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिली है। Garden Reach के स्टॉक में 74.50% प्रमोटर्स की हिस्सेदारी है। इसके अलावा 18% रिटेल निवेशकों की और 4% विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी है।

read more गिरते बाजार में ऑर्डर के दम पर दौड़ेगा ये Construction Stock, 20% का लगा अपर सर्किट!

Garden Reach Order Book

गार्डन रिच ने शेयर बाजार को जानकारी दी है कि उसको बंगाल सरकार की WBIWTLSD Project के तहत हाइब्रिड इलेक्ट्रिक फेरी के डिजाइन, निर्माण, संचालन, रखरखाव के लिए ठेकेदार के लिए दो स्वीकृति पत्र मिले हैं। पश्चिम बंगाल सरकार के आदेश के अनुसार, कंपनी क्रॉस फेरी संचालन के लिए 100 हाइब्रिड इलेक्ट्रिक फेरी- गैर ऐसी और क्रॉस फेरी संचालन के लिए 200 ट्विन डेक हाइब्रिड इलेक्ट्रिक फेरी मुख्य डेक पर एसी के साथ डिजाइन, निर्माण, संचालन, रखरखाव करेगा।

इसमें कंपनी ने पहले, कहा है कि उसे 4 अतिरिक्त जहाज में से एक 7500 DWT मल्टीपर्पस वेसेल्स के कंस्ट्रक्शन और डिलीवरी के लिए कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर किए हैं। बाकी तीन जहाजों के लिए कांट्रैक्ट्स को अंतिम रूप दिए जाने पर सूचित कर दिया जाएगा।

हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने गार्डन रीच शीपबिल्डर्स एंड इंजिनियर्स लिमिटेड को अनुसूची ‘बी’ से अनुसूची ‘ए’ में अपग्रेड करने की मंजूरी दे दी है। यह सार्वजनिक उपक्रम में 17वीं अनुसूची ‘ A’ होगी, जिसका वित्त वर्ष 2023-24 के वार्षिक कारोबार 3592 करोड़ रुपए और प्रॉफिट 357 करोड़ रुपए रहा है।

read more इस IPO में पहले ही दिन पैसे हुए डबल, लिस्टिंग होते ही लगा 100% का अपर सर्किट, निवेशक हुए मालामाल

Garden Reach Share Price

गार्डन रीच शिपबिल्डर्स का स्टॉक आज कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन 1.25 अंक या 0.08% की बढ़त के साथ 1659.65 रुपए पर बंद हुआ है। गार्डन रीच का 52 वीक हाई 2833.80 रुपए और 52 वीक लो 648.30 रुपए रहा है।

Garden Reach Share Price History

गार्डन रीच का स्टॉक पिछले साल 650 रुपए पर था और आज यह स्टॉक 1659 पर पहुंच चुका है। इस डिफेंस पीएसयू स्टॉक में पिछले दो महीनों में 11%, एक महीने में 16%, 3 महीने में 38% ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। हालांकि पिछले 6 महीने में यह शेयर 85% और इस साल अब तक 88 से प्रतिशत का रिटर्न दे चुका है। जबकि पिछले 1 साल में 105 प्रतिशत, 2 साल में 343 प्रतिशत, 3 साल में 763% का जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। वहीं अगर इसके पिछले 5 साल के परफॉर्मेंस देखी जाए तो इसने 900% का तगड़ा रिटर्न दिया है।

Garden Reach Ltd के बारे में

गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजिनियर्स लिमिटेड कंपनी की स्थापना 1884 में हुई थी और यह एक प्रमुख जहाज निर्माण कंपनी है। यह भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण में आती है। यह कंपनी भारतीय नौसेना और भारतीय तट रक्षक बल के लिए जहाज बनाती है और व्यापारिक जलपोतों का निर्माण और मरम्मत करना, युद्ध पोतों का निर्यात करना, मित्र देशों में नौसेना प्लेटफार्म के लिए व्यापारिक अफसर का पीछा करना, वाणिज्यिक प्लेटफार्म के लिए अंतरिक्ष ऑर्डर हासिल करना आदि कार्य करती है।

गार्डन रीच कंपनी कोलकाता में स्थित है और यह 20 हेक्टेयर के क्षेत्र में फैली हुई है और इसका अगला हिस्सा लगभग 1 किलोमीटर तक नदी से घिरा हुआ है। जीआरएसई के पास कोलकाता में तीन अलग-अलग जहाज निर्माण सुविधाएं हैं। भारत में एक प्रमुख जहाज निर्माण कंपनी के तौर पर इस कंपनी का लंबा इतिहास रहा है। इसने भारतीय नौसेना और तटरक्षक बल के लिए 109 युद्ध पोतो सहित 790 से अधिक प्लेटफार्म का निर्माण किया है।

हाल ही में कंपनी ने जानकारी दी है कि वह एक महासागर अनुसंधान पोत के निर्माण के लिए राष्ट्रीय ध्रुवीय एवं महासागर अनुसंधान केंद्र के साथ कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर किए हैं। कोलकाता मुख्यालय वाली युद्ध पोत निर्माता कंपनी ने कहा है कि उसके पास सर्वेक्षण जहाज के क्षेत्र में आवश्यक विशेषज्ञता है और लगभग 4 सालों से भारतीयों सेवा के लिए इनका निर्माण कर रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top