ITD Cementation Share Price

गिरते बाजार में ऑर्डर के दम पर दौड़ेगा ये Construction Stock, 20% का लगा अपर सर्किट!

ITD Cementation Share Price: सिविल कंस्ट्रक्शन की शानदार कंपनी ITD Cementation को 1937 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है। शेयर बाजार में भारी गिरावट के बीच भी आज इस स्टॉक में 20% का अपर सर्किट देखने को मिला है।

ITD Cementation News

ईरान और इजरायल की जंग के बीच दुनिया की अधिकतर शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं अपने भारतीय शेयर बाजार भी लगातार तीसरे दिन भारी गिरावट के साथ हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे शेयर है जो निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दे रहे हैं। ऐसा ही एक शेयर ITD Cementation का है जिसमें एक साल में या कहें कि 1 साल से भी कम समय में निवेशकों का पैसा 3 गुना से भी ज्यादा बढ़ा दिया है और आज की बात करें तो यह 20% के अपर सर्किट के साथ बंद हुआ है।

सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी आईटीडी सीमेटेंशन के स्टॉक में आज तूफानी तेजी आई है। आईटीडी सीमेंटेशन स्टॉक आज गुरुवार, 3 अक्टूबर को 20% के अपर सर्किट के साथ 644 पर पहुंच गया है। कंपनी के स्टॉक में यह तूफानी तेजी एक बड़ा ऑर्डर मिलने के कारण देखने को मिली है। इस कंस्ट्रक्शन स्टॉक में पिछले 10 ट्रेडिंग सेशन में दूसरी बार 20% का उछाल आया है और स्टॉक ने आज नया रिकॉर्ड हाई बनाया है।

ITD Cementation के फंडामेंटल्स शानदार है। इस कंस्ट्रक्शन स्टॉक का मार्केट कैप 9,225 करोड़ रुपए है और डिविडेंड यील्ड 0.32% है। आईटीडी सीमेटेंशन कंपनी के रेवेन्यू में लगातार बढ़ोतरी हो रही है‌। वहीं प्रॉफिट में भी लगातार शानदार बढ़त देखने को मिली है।

इस सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी के स्टॉक में 40% प्रमोटर्स की हिस्सेदारी है। इसके अलावा 31% रिटेल निवेशकों की, 20% विदेशी निवेशकों की, और 1.65 प्रतिशत म्युचुअल फंड्स की और लगभग 1% अन्य निवेशकों की हिस्सेदारी है।

read more SEBI NEW RULES: ये क्या कर दिया, जिस बात का डर था वही हुआ, ट्रैडिंग बंद ?

ITD Cementation Order Book

आईटीडी सीमेटेंशन कंपनी ने शेयर बाजार को जानकारी दी है कि उसे 1937 करोड़ रुपए का एक बड़ा ऑर्डर मिला है। कंपनी का ऑर्डर बुक काफी दमदार है। यह ऑर्डर उत्तर प्रदेश में मल्टीस्टोरीज कमर्शियल बिल्डिंग बनाने के लिए मिला है। फाइनेंशियल ईयर 2025 (FY25) में कंपनी ने 15000 करोड़ रुपए के ऑर्डर मिलने की उम्मीद जताई है। जून 2024 के आधार पर कंपनी का ऑर्डर बुक 18536 करोड़ रुपए का है। क्वार्टरली वन (Q1) में कंपनी को 1053 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला था।

ITD Cementation Share Price

आईटीडी सीमेंटेंशन का स्टॉक आज वीरवार को 105.75 अंक या 19.66 प्रतिशत के अपर सर्किट के साथ 643.55 रुपए पर बंद हुआ है। जैसे ही इस कंपनी ने शेयर बाजार को ऑर्डर मिलने की जानकारी दी वैसे ही इस स्टॉक में 20% का अपर सर्किट देखने को मिला और स्टॉक ने आज 645.35 रुपए का 52 वीक हाई बनाया है। वहीं आईटीडी सीमेटेंशन का 52 वीक लो 188 रुपए रहा है।

ITD Cementation Share Price History

आईटीडी सीमेंटेंशन एक मल्टीबैगर स्टॉक है। इस स्टॉक ने पिछले हफ्ते निवेशकों को 15% का तगड़ा रिटर्न दिया है। वहीं पिछले दो हफ्तों में 35%, 1 महीने में 17%, 3 महीने में 12%, 6 महीने में 88% और इस साल अब तक 120% का बंपर रिटर्न दिया है। जबकि पिछले 1 साल में 182 प्रतिशत, 2 साल में 490% का मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है। अगर इसके लॉन्ग टर्म रिटर्न की बात की जाए तो स्टॉक ने पिछले 3 साल में 717% और 5 साल में 1260% का बंपर रिटर्न दिया है।

ITD Cementation India Ltd के बारे में

आईटीडी सीमेंटेशन इंडिया लिमिटेड कंपनी की स्थापना 1931 में हुई थी। जबकि साल 2005 में कंपनी ने अपना नाम बदलकर आईटीसी सीमेटेंशन इंडिया लिमिटेड कर लिया था। कंपनी का मुख्यालय मुंबई के विले पार्ले में है। आईटीडी सीमेंटेंशन इंडिया लिमिटेड कंपनी इंजीनियरिंग और निर्माण क्षेत्र में काम करने वाली प्रमुख कंपनी है। यह कंपनी भारी सिविल और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में काम करती है। यह मुख्य रूप से एक इंजीनियरिंग और बिल्डिंग बनाने वाली कंपनी है।

भारी सिविल, बुनियादी ढांचे और ईपीसी बिजनेस करती है। कंपनी 90 साल से भारत में समुद्री संरचनाओं, रैपिड ट्रांजिट सिस्टम, हवाई अड्डों, हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर, मैरिटाइम स्ट्रक्चर, टनल, डैम, इरिगेशन, हाईवे और ब्रिज फ्लाईओवर और इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर आदि तरह का इंफ्रा प्रोजेक्ट बनाती है।

Adani Group की हिस्सेदारी खरीदने का है Plan

हाल ही में जानकारी मिली है कि आईटीडी सीमेंटेशन के प्रमोटर्स अपनी हिस्सेदारी बेच रहे हैं। 22 सितंबर, 2024 को सीएनबीसी टीवी 18 ने यह खुलासा किया था कि इस हिस्सेदारी को खरीदने के लिए अदानी ग्रुप भी इस दौड़ में शामिल है। 3 जुलाई को कंपनी ने एक्सचेंज को जानकारी दी थी कि प्रमोटर्स अपनी हिस्सेदारी बेचना चाहते हैं, 1 अगस्त को सीएनबीसी टीवी 18 की रिपोर्ट में दावा किया गया था कि केईसी इंटरनेशनल भी इसकी हिस्सेदारी खरीदने की रेस में शामिल है। इसके अलावा विदेशी निवेशक भी इस रेस में शामिल होने जा रहे हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top