Midcap Stocks to Buy: शेयर बाजार में इस हफ्ते जबरदस्त उतार चढ़ाव देखने को मिला। बाजार पहले तो एक दायरे में कारोबार कर रहा था, लेकिन उसके बाद शुक्रवार को बड़ी वाॅलिटीलिटी देखने को मिली। बाजार ने बड़ा डिप लेकर तेजी से रिकवरी भी कर लिया और कारोबार के अंत में बाजार हरे निशान में बंद हुआ। तो आईए हम जानते हैं कि अगले हफ़्ते निवेशकों को कौन से स्टॉक में जबरदस्त रिटर्न मिल सकता है।
Midcap Stocks to Buy
अगर आप भी शेयर बाजार में शॉर्ट टर्म या लॉन्ग टर्म के लिए पैसा लगाने चाहते हैं या पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो आप मार्केट एक्सपर्ट के द्वारा बताए गए इन 3 बेहतरीन स्टॉक में निवेश कर सकते हैं।
RVNL Share Price
मार्केट एक्सपर्ट ने रेलवे पीएसयू स्टॉक RVNL में खरीदारी करने की सलाह दी है। RVNL के फंडामेंटल्स बहुत मजबूत है। आरवीएनएल का स्टॉक शुक्रवार को 1.18% की गिरावट के साथ 465.95 रुपए पर बंद हुआ है। इस रेलवे पीएसयू स्टॉक का ₹410 से 420 रुपए पर बेस बना हुआ है। इसके बाद यहां से इसमें रैली देखने को मिली है और स्टॉक ने 200 दिनों के मूविंग एवरेज का सपोर्ट लिया था। यहां से अच्छी खरीदारी आई थी। डेली चार्ट पर रेक्टेंगल पैटर्न बना रहा है। मार्केट एक्सपर्ट की राय के अनुसार इसमें 15-17% का रिटर्न मिल सकता है।
read more इन कारणों से अनिल अंबानी की कंपनी Reliance Power में आई तुफानी तेजी, निवेशक हुए मालामाल!
रेल विकास निगम स्टॉक में मार्केट एक्सपर्ट के अनुसार अगले 3 से 6 महीनों में 500 से 535 रुपए का लेवल देखने को मिल सकता है और गिरावट आने पर निवेशकों को 420 रुपए पर स्टॉपलॉस रखना होगा। रेल विकास निगम लिमिटेड का 52 वीक हाई 647 रुपए और 52 वीक लो 165.60 रुपए रहा है।
Lemon Tree Hotels Share Price
मार्केट एक्सपर्ट में शॉर्ट टर्म में कमाई करने के लिए Lemon Tree Hotels के स्टॉक को चुना है। स्टॉक के फंडामेंटल्स मजबूत है और यह स्टॉक शुक्रवार को 0.73% की बढ़त के साथ 147.73 पर बंद हुआ है।
स्टॉक पिछले कई दिनों से बाइंग मोमेंट्स में है। मार्केट एक्सपर्ट ने लेमन ट्री होटल्स के लिए 152 रुपए से ₹158 का टारगेट प्राइस बताया है और स्टॉक में गिरावट आने पर 136 रुपए पर स्टॉपलॉस रखना है। लेमन ट्री होटल्स का 52 वीक हाई 158 रुपए 52 वीक लो 111.80 रुपए रहा है।
read more Vodafone Idea Share पर टूट पड़े निवेशक, कंपनी ने बनाया फ्यूचर प्लान! स्टॉक पर रखें नजर
Mazagon Dock Share Price
Mazagon Dock Shipbuilders एक डिफेंस स्टॉक है और मार्केट एक्सपर्ट ने इस स्टॉक में लॉन्ग टर्म के लिए खरीदारी करने की सलाह दी है। शुक्रवार को यह स्टॉक 2.14% की गिरावट के साथ 4849.90 रुपए पर बंद हुआ है। ब्रोकरेज का कहना है कि स्टॉक अभी ओवरबाॅट है, तो इसमें मुनाफावसूली भी देखने को मिल सकती है, लेकिन ओवरऑल चार्ट स्ट्रक्चर बहुत मजबूत है।
ब्रोकरेज फर्म के रिपोर्ट के अनुसार, निवेशकों को इस डिफेंस स्टॉक में अगले 6 से 12 महीनों में 20% का अपसाइड देखने को मिल सकता है। एक्सपर्ट में इसके लिए 5350 से 5850 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है और गिरावट आने पर 4425 पर स्टॉपलॉस रखना है। मजगांव डॉक शिपबिल्डर्स का 52 वीक हाई 5860 और 52 वीक लो 1795.45 रुपए रहा है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ अभी पढ़ी है उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। smfinanc.com शेयर बाजार में invest करने की सलाह बिलकुल भी नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है, इसलिए शेयर बाजार में इन्वेस्ट करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की राय जरूर ले।