Zomato को लगा बड़ा झटका, क्या करें निवेशक? Buy, Sell Or Hold

Zomato का शेयर आज 13 दिसंबर को 0.35% की बढ़त के साथ 285.90 रुपए पर कारोबार कर रहा है। गुरुवार को Zomato को GST डिपार्टमेंट की तरफ से नोटिस मिला है। जीएसटी डिपार्मेंट ने 803.40 करोड़ रुपए का नोटिस कंपनी को भेजा है, इसमें शुल्क और जुर्माना दोनों शामिल है। नोटिस भेजते ही कंपनी को एक बड़ा झटका लगा और शेयर में हाथों हाथ गिरावट देखने को मिली  परंतु बाद में शेयर मेरी रिकवरी आई। कंपनी ने कहा है कि वह इस नोटिस के खिलाफ अपील करेगी। आईए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Zomato News in Hindi

ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के शेयर में गिरावट तब देखने को मिली जब उसे ठाणो में जीएसटी विभाग से ब्याज और जुर्माना सहित 803.4 करोड़ रुपए का नोटिस भेजा गया। जोमैटो ने जानकारी दी है की डिलीवरी शुल्क पर ब्याज और जुर्माना के साथ जीएसटी का भुगतान करने के संबंध में उसे यह नोटिस मिला है। कंपनी ने कहा है कि वह उचित जगह पर अपील करेगी और कंपनी का मानना है कि उसका मामला मजबूत है।

read more Suzlon Energy Share को मिली गुड न्यूज़, बंपर तेजी के संकेत! एक्सपर्ट ने दिया बड़ा टारगेट

Zomato Notice में क्या लिखा है?

जोमैटो ने कहा कंपनी को 12 दिसंबर 2024 को एक आदेश आया था.. 29 अक्टूबर, 2019 से 31 मार्च, 2022 की अवधि के लिए जीएसटी और केंद्रीय उत्पाद शुल्क ठाणे आयुक्तकालय, महाराष्ट्र के संयुक्त आयुक्त द्वारा पारित है। इस पर लागू ब्याज के साथ 401,70,14,706 रुपए के जीएसटी की मांग और 401,70,14,706 के जुर्माना की पुष्टि की गई है। कंपनी ने कहा है कि हमारा मानना है कि हमारे पास गुण दोष के आधार पर मजबूत मामला है जो हमारे बाहरी कानून और टैक्स सलाहकारो की राय से समर्थित है।

image edited

read more Option Hedging Strategies in Hindi ऑप्शन ट्रेडिंग में हेजिंग कैसे करें

पिछले 1 साल पर 143% का दिया रिटर्न

जोमैटो के स्टॉक में पिछले हफ्ते 6% की गिरावट देखने को मिली है। वहीं पिछले एक महीने में इसन निवेशकों को 11% का रिटर्न दिया है। पिछले 3 महीने में 0.42% की गिरावट आई है। जबकि पिछले 6 महीनों में 54.52% और 1 साल में 143 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

Zomato Share Price

जोमैटो का शेयर आज शुक्रवार को 0.90 रुपए या 0.32 प्रतिशत की बढ के साथ 285.90 पर कारोबार कर रहा है। जोमैटो का 52 वीक हाई 304.70 रुपए और 52 वीक लो 116.15 रुपए रहा है। जोमैटो का मार्केट कैप 2,74,238 करोड़ रुपए है।

Zomato Share Holding Pattern 

HoldingSep 2024
Mutual Funds16.48%
Retail or Others28.92%
foreign institution50.23%

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ अभी पढ़ी है उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। smfinanc.com शेयर बाजार में invest करने की सलाह बिलकुल भी नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है, इसलिए शेयर बाजार में इन्वेस्ट करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की राय जरूर ले।

read more NTPC Green Energy में दमदार तेजी के संकेत, 500 मेगावाट सोलर पावर का मिला कॉन्ट्रैक्ट!

Leave a Comment